बहराइच, नवम्बर 27 -- बहराइच, संवाददाता। नवम गुरु श्री तेग बहादुर जी के 350 वां शहीदी पर्व श्रद्धा एवं सम्मान के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय राजेंद्र भवन पर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश कर किया गया। उनकी स्मृति में गुरु ग्रंथ साहब का पाठ, सबद वाणी व कीर्तन का आयोजन किया गया। संघ के विभाग प्रचारक कृष्ण कुमारने कहा कि 17वीं सदी भारत के लिए काफी कठिन समय था। औरंगजेब के शासन में धार्मिक कट्टरता और जबरन धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ गई थी। खासकर कश्मीर में उनके सूबेदार इस्तखार खान द्वारा हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे थे। हिंसा और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन की कोशिशें से परेशान होकर कई कश्मीरी ब्राह्मण किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में थे जो उनकी रक्षा कर सके इन्हीं परिस्थितियों में 1675 में पंडित कृपाराम के नेतृत्व...