कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता स्पेशल ओलम्पिक भारत उत्तर प्रदेश की मदद से कैंट स्थित प्रेरणा स्पेशल स्कूल में गुरुवार को दिव्यांग स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारंभ किया गया। इस एकेडमी का उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। कार्यक्रम का उद्घाटन स्पेशल ओलम्पिक भारत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, यूपी टेबल टेनिस अध्यक्ष संजीव पाठक, मुख्य अधिशासी अधिकारी स्टीफन पीडी ने किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। एकेडमी में दिव्यांग खिलाड़ी वॉलीबाल, फुटबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन और हर्डल जैसे खेलों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल ने किया। जबकि प्रशिक्षण सत्येंद्र सिंह यादव देंगे। पंजीकरण के लिए इच्छुक खिलाड़ी व अभ...