कोडरमा, अक्टूबर 25 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। छठ महापर्व को लेकर मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा ने शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर 650 व्रतियों के बीच सूप, कद्दू, चावल, बिंदी, सिंदूर व अलता आदि सामग्रियों का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. नीरा यादव उपस्थित हुईं। कहा कि लोक आस्था का पर्व छठ हमें जहां बेटियों के मान सम्मान की प्रेरणा देता है, वहीं बेटों के लिए वंश आगे बढाने का भी संदेश देता है। कहा कि मईया छठ की आराधना से भक्तों सुख समृद्धि व शांति मिलती है। कार्यक्रम को अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, सचिव संजीव खेतान, सदस्य अरविंद चौधरी, दीपक सिघानियां, जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष सुशील छाबड़ा, साई फैक्ट्री के प्रबंधक कवि अग्निहोत्री, प्रेरणा शाखा मंडल 1 की सहायक मंत्री श्रेया केडिया, प्रेरणा शाख...