कोडरमा, अगस्त 8 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में केटीपीएस स्थित सीआईएसएफ बैरक में पहुंचकर बटालियन के अधिकारी और जवान सैनिक भाइयों को राखी बांधी। जवानों ने कहा कि बहनों की रक्षा के लिए हम सदैव तत्पर है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केटीपीएस के मुख्य अभियंता मनोज ठाकुर ने कहा कि देश की आन- बान और शान हमारे देश के जवान हैं, जो देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात रहते हैं, अथवा अन्य स्थानों पर ड्यूटी देते हैं। मौके पर रक्षाबंधन के साथ-साथ प्लांट परिसर में फलदार पौधे लगाए गए और मुख्य अभियंता मनोज ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है और प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि पौधारोपण अवश्य करें। केटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक (विद्युत) मानस कुमार मंडल ने प्रेरणा शा...