कोडरमा, अप्रैल 27 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा द्वारा कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान के तहत चार दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने किया। इस अवसर पर नवजात कन्याओं के स्वागत और संरक्षण के संदेश को मजबूत करते हुए शिशु किट का वितरण किया गया। शिशु किट में नवजात बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री जैसे वस्त्र, स्वच्छता उत्पाद और अन्य जरूरी सामान शामिल थे। मौके पर प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा के विरुद्ध समाज में जागरूकता फैलाना हम सभी का दायित्व है। इस पहल के माध्यम से हम बेटियों के जन्म पर परिवारों को प्रोत्साहित कर रहे हैं और उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। चार दिनों तक चले इस अभियान में दर्जनों कन्याओं के परिव...