कोडरमा, मई 21 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। भीषण गर्मी में राहगीरों को स्वच्छ पेयजल देने को लेकर मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा ने झुमरी तिलैया में बुधवार को पहला चलंत अमृत धारा को जनता को समर्पित किया। उद्घाटन झुमरी तिलैया नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने नारियल बधारकर व समाजसेवी संतोषी फोगला ने फीता काटकर किया। मौके पर नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठनों को भी कल्याणकारी योजनाओं में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। गर्मी में राहगीरों के लिए पेयजल उपलब्ध कराना बड़ी बात है। वही संतोषी फोगला और विमल फोगला ने कहा कि गर्मी में लोगों को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम है और इस पनशाला से आम लोगों को भी राहत मिलेगी। मौके पर सिटी ...