कोडरमा, सितम्बर 6 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा ने आदर्श विद्यालय में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय में शिक्षकों से केक कटवाकर व उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर आदर्श विद्यालय की प्रधानाचार्य शीतल शर्मा ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान नहीं देते बल्कि समाज को संस्कार और भविष्य की नींव भी रखते हैं। शिक्षक और सड़क दोनों मंजिल तक पहुंचाने का कार्य करते हैं और दोनों ही अपने जगह पर स्थित रह जाते हैं।। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि शिक्षक ही वह शक्ति है जिससे विद्यार्थी अपने सपनों को साकार कर सकता है। शाखा के द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में आदर्श विद्यालय की शिक्षिका आरती मीनाक्षी जया एवं अंजलि के साथ-साथ प्रेरणा शाखा की सह...