कोडरमा, मई 24 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा के तत्वावधान में शहर के सीडी गर्ल्स हाई स्कूल में वर्तमान सत्र की पहली स्थायी अमृत धारा का उदघाटन किया गया। वाटर कूलर का उद्घाटन सीडी गर्ल्स स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंहा व तुलसियान मेटल्स एवं प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अमित तुलसियान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा यह वाटर कूलर गर्मी के दिनों में बच्चों के लिए राहत का माध्यम बनेगा। उन्होंने इस कार्य के लिए प्रेरणा शाखा को धन्यवाद दिया। वहीं तुलसियान मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अमित तुलसियान ने कहा कि गर्मी के दिनों में पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार हमेशा समाज की सेवा के लिए तत्पर रहा है। मौके पर...