दुमका, जून 18 -- दुमका। प्रेरणा शाखा द्वारा नए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर, शाखा के सदस्यों ने उपायुक्त को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। शाखा के सदस्यों ने उपायुक्त के साथ बातचीत की और उनके अनुभवों और योजनाओं के बारे में जाना। प्रेरणा शाखा के सदस्यों ने उपायुक्त के नेतृत्व में शहर के विकास और प्रगति के लिए काम करने का संकल्प लिया। शाखा के सदस्यों ने उपायुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। मौके पर अध्यक्ष मानसी मोदी, सचिन किरण भालोठिया, पूर्व सचिव बरखा मित्तल, संगीता बजाज, संतोष अग्रवाल, नीतू मोदी, दिव्या वर्मा, सबिता भालोठिया, संरक्षिका रिंकू मोदी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...