कोडरमा, नवम्बर 11 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक अग्रसेन भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने की। बैठक की शुरुआत मंच के आदर्श वाक्य सेवा, संस्कार और समर्पण के साथ की गई। बैठक में दीपावली के अवसर पर आनंद सबके लिए अभियान, छठ महापर्व पर पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम व गोपाष्टमी पर गौशाला में आयोजित सेवा कार्यक्रम की समीक्षा की गई। सदस्यों ने इन सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई थी, जिसके लिए प्रेरणा शाखा की ओर से सभी सदस्यों को धन्यवाद और बधाई दी गई। अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने अपने संबोधन में कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। मंच का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान तक सेवा का भाव पहुंचाना है। बैठक में नवंबर माह में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों प...