कोडरमा, अक्टूबर 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की बैठक रविवार को हुई। प्रेरणा शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि मानव सेवा और समाज सेवा मंच का मूल्य उद्देश्य है और समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच कर समाज सेवा करना मुख्य उद्देश्य होगा। बैठक में अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा हुई। इसमें धनतेरस के पूर्व आनंद सबके लिए (खुशियों का त्योहार) व दीपावली पर एक मुस्कान जरूरतमंदों के नाम के तहत सामग्री का वितरण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही वृद्धाश्रम में समाज के धरोहरों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही महापर्व छठ को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए सूप, नारियल व पूजन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही गोपाष्टमी की मौके पर गौशाला परिसर में जाक...