सिमडेगा, सितम्बर 7 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। आरसी कैथोलिक चर्च परिसर में रविवार को शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों के योगदान को याद करते हुए विद्यार्थियों एवं उपस्थित लोगों ने उनका सम्मान किया। इस अवसर पर चर्च परिसर में नई समिति का भी गठन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में फादर शैलेश केरकेट्टा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में फादर राकेश नीलम लकड़ा, फादर फ्लोरेंस गुड़िया, फादर इग्नासियुस टेटे उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने संबोधन में शिक्षकों को समाज की रीढ़ बताते हुए कहा कि शिक्षक ही बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रेरणा लेने और कर्तव्यनिष्ठ बनने का आह्वान किया। समिति गठन के दौरान मॉरिस करकेट्टा को अध्यक्ष, इनोसेंट करकेट्टा को उपाध्यक्ष और राजेंद्र मिंज को सचिव बनाया गया। उप...