सीवान, मई 14 -- सिसवन। प्रखंड क्षेत्र के बच्चों ने सीबीएसई परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। प्रखंड के आकाश सेंट्रल स्कूल चैनपुर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय लगातार चार वर्षों से 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का रिकॉर्ड बनाए हुए है। इस वर्ष की परीक्षा में प्रेरणा कुमारी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। सत्यम् प्रियम तिवारी ने 86 फीसदी अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। मंटू कुमार भगत ने 83 फीसदी अंक अर्जित कर तृतीय स्थान हासिल किया।विद्यालय के निदेशक मिथिलेश भारती ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रबंधक राहुल तिवारी ने भी सफ...