बिजनौर, मई 11 -- सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था प्रेरणा आरबीएस इंटर कॉलेज नांगल सभागार में दसवा प्रतिभा अलंकरण समारोह आयोजित कर मेधावियों को सम्मानित करेगी । संस्था अध्यक्ष सुरेश चंद राजपूत तथा मंत्री मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रेरणा द्वारा गत नौ वर्षौं से क्षेत्रीय माध्यमिक विद्यालयों के हिदीं माध्यम के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट (कला व विज्ञान वर्ग) बोर्ड परीक्षा के विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित करती आ रही है। इस वर्ष हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट में कला, विज्ञान वर्ग के साथ ही कॉमर्स तथा व्यवसायिक वर्ग को भी शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...