संतकबीरनगर, अगस्त 7 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। परिषदीय विद्यालयों की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से प्रेरणा पोर्टल पर स्कूल की समय सारिणी अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बावजूद मेंहदावल ब्लॉक के 51 विद्यालयों ने अब तक अपनी समय सारिणी अपलोड नहीं की है। बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र ने बुधवार को संबंधित प्रधानाध्यापकों को दो दिन के भीतर समय सारिणी अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तय समय में कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्लॉक में कुल 116 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें से 65 विद्यालयों ने समय सारिणी पोर्टल पर अपलोड कर दी है। शेष 51 विद्यालयों द्वारा अब तक निर्देशों का पालन न किया जाना घोर लापरवाही और आदेशों की अवहेलना है। उन्ह...