एटा, सितम्बर 27 -- बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों का प्रेरणा पोर्टल निरीक्षण में शिक्षा अधिकारियों को 17 शिक्षक-शिक्षिकायें अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अनुपस्थित रहने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया। साथ ही अनुपस्थित रहने वाले दिवस का वेतन काटा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि 24 से 26 सितंबर को प्रेरणा पोर्टल से अलीगंज, निधौलीकलां और जैथरा ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का प्रेरणा पोर्टल निरीक्षण किया गया। इसमें ब्लॉक निधौलीकलां क्षेत्र में 9 शिक्षक-शिक्षिकायें, ब्लॉक जैथरा के पांच और ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र के तीन शिक्षामित्र, सहायक अध्यापक, प्रधानाध्यापक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रेरणा पोर्टल निरीक्षण में सर्वाधिक अनुपस्थित ब्लाक निधौलीकलां में मिले हैं। इसमें छह शिक्...