गोरखपुर, सितम्बर 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोमवार को रानीडीहा स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का सांसद रवि किशन शुक्ला ने अवलोकन किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री का संघर्ष, समर्पण और राष्ट्रसेवा हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री की साधारण परिवार से निकलकर विश्व मंच पर भारत को नई पहचान दिलाने तक की पूरी यात्रा को दर्शाया गया है। रविकिशन ने कहा कि आधारभूत संरचना, डिजिटल इंडिया, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्रों में हुई अभूतपूर्व उपलब्धियां प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने विश्व समुदाय में आत्मनिर्भर और सम्मानित राष्ट्र क...