गुमला, मई 28 -- गुमला संवाददाता समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को आयोजित समारोह में प्रेरणा दीक्षित ने गुमला जिले के उपायुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने उन्हें औपचारिक रूप से पदभार सौंपा। कार्यक्रम में निवर्तमान उपायुक्त सत्यार्थी ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि गुमला की प्राकृतिक सुंदरता, सौहार्दपूर्ण वातावरण और जनसामान्य का सहयोग उन्हें हमेशा स्मरण रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ टीम भावना से कार्य करना उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा। अब वे पूर्वी सिंहभूम जिले में उपायुक्त के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। नवपदस्थापित उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने पदभार ग्रहण के पश्चात जिले के वरीय अधिकारियों से मुलाकात की और विभिन्न विभागों की वर्तमान स्थिति की ज...