मुरादाबाद, जून 3 -- ब्लॉक डिलारी के सभागार में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की समूह की महिलाएं मौजूद रही। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद ने की। कार्यक्रम का संचालन बीएमएम प्रिंस शर्मा ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था सुमित चौहान ने की, प्रेरणा दिवस में माह के प्रथम मंगलवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की सखियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में रिवाल्विंग फंड सीआईएफ फंड, सीसीएल समूह गठन आदि। के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर रवि शंकर, सुमित चौहान, सुरेंद्र सिंह, नेहा परवीन,गार्गी ,रेखा, गायत्री, पिंकी, शशि देवी, नाजिया परवीन, नेहा कुमारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...