प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर इकाई की ओर से सोमवार को प्रेरणा दिवस पर समाजसेवा और व्यापारी हित में कार्य कर रहे विशिष्ट व्यापारियों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन संगठन के प्रेरणा स्रोत हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि पर किया गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में गंगेश माधवानी, गौरी शंकर, मोहम्मद मूसा, अमित चावला सहित छह व्यापारियों को स्मृति चिह्न, सम्मान पत्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता, पवन, सुनील गुप्ता, विनय सिंह, सुदर्शन सिंह, तरुण नौलानी, रघुकुल तिलक, अजय शर्मा, मनोज गुप्ता, भारत सोनकर, प्रभात अग्रवाल सहित शहर के अनेक सम्मानित व्यापारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...