बदायूं, सितम्बर 13 -- दातागंज, संवाददाता। नगर के संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कालेज में पूर्व सांसद ठाकुर ओंकार सिंह के पुत्र पूर्व चेयरमैन डीसीबी मुनेंद्र पाल सिंह की 79वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित वार्षिकोत्सव को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक और प्रेरणादायक कार्यक्रम के जरिए लोगों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि चेयरमैन डीसीडीएफ व दातागंज ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षता कर रहे हेमेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक और प्रेरणादायक कार्यक्रम की जमकर सहराना की। उन्होंने पूर्व चेयरमैन डीसीबी मुनेंद्र पाल सिंह को याद करते हुए उनके जीवन काल के पलों को विद्यालय की छात्र-छात्राओं को बताया। साथ में उन्...