दरभंगा, जुलाई 7 -- दरभंगा। दरभंगा नगर विस क्षेत्र अंतर्गत बेंता बूथ संख्या 255 पर जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर बिहार भाजयुमो प्रवक्ता कुमार ज्ञानेश ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद प्रेरणा के स्रोत हैं। देश की एकता एवं अखंडता के लिए उन्होंने अपना बलिदान दे दिया। उनका त्याग व समर्पण देशवासियों को सदैव राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा। श्री ज्ञानेश ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 तथा 35ए को समाप्त कर डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी। मौके पर भाजपा चुनाव आयोग सेल के पूर्व जिला संयोजक मनीष कुमार झा, सोहन चौधरी, सुधांशु कुमार, राहुल पासवान, ब्रजेश पासवान, अनुराग कुमार, भोला साह, अरुण मंडल, महेंद्र साह...