सीतापुर, सितम्बर 11 -- सीतापुर, संवाददाता। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रेरणा कार्यक्रम एक अभिनव पहल में जिले के दो विद्यालय के मेधावियों ने अपना परचम फहराया है। जिसमें केंद्रीय विद्यालय के छात्र शिवम और एक निजी स्कूल की छात्रा अनन्या का चयन हुआ है। दोनों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा, अनुशासन और परिश्रम से जिले में अपनी अनूठी छाप छोड़ी है। गुजरात राज्य के वडनगर स्थित प्रेरणा विद्यालय में एक सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान इन विद्यार्थियों ने नेतृत्व गुण, टीम भावना, समय प्रबंधन, समाज सेवा, सांस्कृतिक विविधता एवं देशभक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ज्ञान प्राप्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...