रिषिकेष, सितम्बर 8 -- डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में जयराम संस्था के ब्रह्मलीन देवेन्द्र स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज की 21वीं पुण्यतिथि पर संतों व छात्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने सभी को जीवन में ब्रह्मलीन संत के आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। सोमवार को डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सभी उपस्थित संतों समेत अन्य लोगों ने ब्रह्मलीन गुरुदेव देवेन्द्र स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद ने कहा कि संकल्प ही सिद्धि की ओर ले जाता है। गुरुदेव ने अपने जीवन से यह सिद्ध कर दिखाया कि दृढ़ निश्चय, तप और त्याग के माध्यम से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। उनका जीवन हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा और आदर्श का स्रोत है। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र की सेव...