हाथरस, दिसम्बर 23 -- सादाबाद। उपजिलाधिकारी मनीष चौधरी ने प्रेरणा एप के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गांव सलेमपुर स्थित संविलियन एवं प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन (मिड-डे मील) की गुणवत्ता को परखा और बच्चों से पढ़ाई से जुड़े सवाल-जवाब कर उनकी शैक्षणिक स्थिति जानी। साथ ही बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम मनीष चौधरी ने शिक्षकों को शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने तथा विद्यालय में सभी योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाए...