गंगापार, सितम्बर 16 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। सरदार पटेल इण्टर कालेज सिकरो कोरांव के छात्र विवेक यादव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बधाई पत्र दिये जाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा अवधेश कुमार सिंह ने मंगलवार को छात्र को सम्मानित किया। बता दे कि गतवर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा में जनपद के समस्त बोर्डों के विद्यार्थियों की लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा के माध्यम से ''प्रेरणा एक अनुभवात्मक ज्ञान कार्यक्रम'' विषयक प्रतियोगिता कराई गई थी। विवेक यादव को उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रधानमंत्री के गांव वडनगर तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर भ्रमण करने का अवसर मिला। जहां पर छात्र छात्राओं को सामाजिक मूल्यों एवं परम्पराओं के साथ आधुनिक युग के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर छात्रों से देश के ग...