दरभंगा, सितम्बर 29 -- केवटी। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी की कक्षा 11 विज्ञान के छात्र शुभम कुमार और केन्द्रीय विद्यालय (वायुसेना केन्द्र), दरभंगा की 10वीं कक्षा की छात्रा माही आनंद का चयन प्रेरणा उत्सव के लिए किया गया है। इससे हर्ष का माहौल है। पचाढ़ी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार झा ने बताया कि भारत सरकार की ओर से देश के चुनिन्दा नवोदय विद्यालयों में चलाये जा रहे प्रेरणा कार्यक्रम में दरभंगा नवोदय भी शामिल है। प्रेरण उत्सव के तहत चुने गए बच्चे प्रेरणपद शिक्षा के लिए गुजरात के बड़नगर के उस विद्यालय में जाएंगे जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बचपन में पढ़ाई की थी। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. गुणानंद पाठक ने बताया कि ये दोनों बच्चे 12 नवंबर को बड़नगर के लिए केन्द्रीय विद्यालय, दरभंगा की अध्यापिका सुनीता झा के नेतृत्व में जाएं...