लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना केवल एक संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति नहीं, बल्कि सार्वजनिक जीवन में सभी जनप्रतिनिधियों के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत हैं। सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही में सहभागिता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से शिष्टाचार भेंट के बाद विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का शांत स्वर, संतुलित दृष्टि और दृढ़ संवैधानिक समझ कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सदन को स्थिरता, मर्यादा और विश्वास प्रदान करती है। वे जिस गरिमा और निष्पक्षता के साथ सदन का संचालन करते हैं, वह दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर व्यापक सम्मान अर्जित करती है। उनके नेतृत्व में सदन केवल कार्यवाही का मंच नहीं, बल्कि संविधान की आत्मा और लोकतंत्र की गरि...