बेगुसराय, जून 1 -- बखरी, निज संवाददाता। प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाघड़ा में अनुमंडल स्तरीय विभिन्न कला एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं उनके नेतृत्वकर्ता शिक्षकों को सम्मानित किया गया। निजी एवं सरकारी विद्यालयों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में विद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर मुख्य अतिथि बीईओ रामशंकर प्रसाद ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के गरीब एवं वंचित छात्र-छात्राओं की सफलता अत्यंत प्रेरणादायी है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं नेतृत्व करने वाली शिक्षिकाओं अमृता कुमारी, सृष्टि, नीति कुमारी एवं पूनम कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। बीईओ ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान स्वयं में एक सम्मान ...