बुलंदशहर, मई 10 -- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को गांव आढ़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से बच्चों, अभिभावकों एवं ग्रामवासियों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया गया। नाटक में स्वच्छता, स्कूल चलो अभियान, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति तथा बाल अधिकारों जैसे महत्वपूर्ण विषयों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस प्रस्तुति ने न केवल बच्चों को आकर्षित किया बल्कि बड़े-बुजुर्गों ने भी इसकी सराहना की।विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुकिल खान ने बताया कि इस प्रकार के प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक समाज को जागरूक करने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों और अभिभावकों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग करना आवश्यक है।इस अवसर पर ...