नोएडा, जुलाई 20 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और महिला अपराधों से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी स्कूली छात्रों को देने के लिए नोएडा पुलिस ने विशेष अभियान शुरु किया है। अभियान के तहत नोएडा जोन में हर सप्ताह किसी न किसी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रेरक कहानियों, केस स्टडी, खुली बाचतीत और सवाल-जवाब सत्र के माध्यम से जीवन की व्यावहारिक चुनौतियों को समझने व उनसे निपटने की व्यवाहारिक जानकारी छात्रों की दी जाएगी। एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि हाल के दिनों में देखा गया कि कम उम्र की कई किशोरियों ने बिना किसी खास वजह के घर की दहलीज लांघी है। किशोरों ने भी कम उम्र में कुछ ऐसे फैसले ले लिए, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। किशोर और किशोरियों को जागरूक करने के लिए एक ऐसे कार्यक्रम के आयोज...