मेरठ, अगस्त 18 -- मेरठ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रेम हॉस्पिटल ने जीवन और मातृत्व का एक दिव्य उत्सव मनाया। इस दिन हॉस्पिटल में 12 सफल प्रसव डा.आरती शर्मा एवं डा.प्रेम शर्मा के मार्गदर्शन में हुए। नवजात शिशुओं की किलकारियों से हॉस्पिटल के गलियारे गूंज उठे और जन्माष्टमी का उत्सव सबसे पवित्र स्वरूप में जीवंत हो गया। चिकित्सकों के अनुसार जन्माष्टमी पर 12 सफल प्रसव से ऐसा लगा कि मानो स्वयं भगवान श्रीकृष्ण का आगमन हो रहा है। प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और आईवीएफ विशेषज्ञ डा.आरती शर्मा ने कहा कि जन्माष्टमी के दिन नए जीवन को इस दुनिया में लाना किसी दैवीय कृपा से कम नहीं। जन्माष्टमी पर प्रेम हॉस्पिटल ने केवल भगवान कृष्ण का जन्म ही नहीं मनाया, बल्कि 12 छोटे-छोटे कृष्ण और राधाओं के जन्म का उत्सव भी मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...