सीवान, नवम्बर 26 -- गुठनी , एक संवाददाता। श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन आचार्य अमित जी महाराज ने उद्धव संवाद सुनाकर किया भावविभोर- प्रेम से पुष्प अर्पित करने से ईश्वर होते हैं अधिक प्रसन्न। गुठनी प्रखंड के दमोदर गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन बुधवार को वृंदावन से पधारे कथावाचक आचार्य अमित जी महाराज ने उद्धव संवाद की दिव्य प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उनकी वाणी और शैली ने उपस्थित सैकड़ों भक्तों को भावविभोर कर दिया, जिससे कई लोग कथा स्थल पर भावनात्मक रूप से झूमते और ठुमकते नजर आए। आचार्य अमित जी महाराज ने कहा कि ईश्वर को सबसे अधिक प्रसन्नता प्रेम से अर्पित किए गए छोटे से पुष्प से भी होती है। उन्होंने बताया कि गोपियों के हृदय में भगवान इसलिए बसते थे क्योंकि वे निस्वार्थ, सरल और सांसारिक विकारों से दूर थीं। ...