बदायूं, जून 8 -- रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला मामला क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है। यहां एक महिला के अपने देवर से कई सालों से प्रेम संबंध थे। महिला के पति की मौत के बाद यह प्रेम संबंध खुलकर सामने आ गया। इसी बीच महिला की बेटी को भी इसकी भनक लगी तो वह भी अपने चाचा के प्रेम जाल में फंस गई। विरोध करने पर जब मां ने उसकी शादी तय कर दी तो चाचा युवती को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है। मामला थाना क्षेत्र के एक गांव है। यहां की रहने वाली महिला के पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि तभी से महिला का अपने देवर के साथ प्रेम संबंध चलने लगा। पति की मौत के बाद यह संबंध खुलकर सामने आ गया। इसी दौरान महिला की बेटी को भी इन दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई। कुछ ही समय में बेटी का भी अपने चाचा से प्रे...