संभल, अप्रैल 30 -- संभल। नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुरा इल्हा मोहल्ले में प्रेम संबंध को लेकर खून-खराबा हो गया। मोहल्ले के रहने वाले अमान का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात युवती के परिजनों को खटकने लगी थी। कई बार युवती का भाई अफसान उन्हें साथ देखकर भड़क गया। वह उसकी बहन से संबंध नहीं तोड़ेगा, तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे। मंगलवार शाम को अफसान ने एक बार फिर अमान को बहन के साथ देख लिया। अफसान ने अपने पिता अरकान के साथ मिलकर देर शाम घर के बाहर खड़े अमान पर चाकुओं से हमला कर दिया। आरोप है कि दोनों ने अमान को बुरी तरह चाकुओं से गोद डाला। गंभीर रूप से घायल अमान को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बत...