एटा, मई 29 -- 14 दिन पहले गांव आलमपुर में बालक की बेरहमी से हत्या के मामले का पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। प्रेम-संबंध को छिपाने के लिए साथी दोस्त ने ही बालक की हत्या की थी। घर से चाकू, आरी का पत्ता लेकर आए थे और खेत पर पहुंचते ही हमला कर दिया। बाद में सिर में पत्थर मारा। पुलिस ने खुलासा करते हुए दोनों बाल अपचारी को पकड़ा और कानूनी कार्रवाई के बाद बंदी सुधार गृह आगरा भेजा है। घटना के खुलासे से सभी लोग हैरान रह गए हैं। घटना करने वाले बाल अपचारी की उम्र 12 से 13 साल है। एसएचओ मिरहची ओमप्रकाश सिंह, टीम ने मामले की जांच की। जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर मिरहची पुलिस ने गुरूवार को दोनों बाल अपचारी पकड़े। पूछताछ में सामने आया है कि एक बाल अपचारी के मृतक की बहन के साथ प्रेम-संबंध थे। एक दिन मृतक ने साथी दोस्त को बहन के साथ देख लिय...