बागपत, अगस्त 29 -- प्रेमी और प्रेमिका के प्रेम संबंध को लेकर कस्बे में गुरुवार की देर शाम दो पक्ष के लोगों के बीच संघर्ष हो गया। संघर्ष में दोनों ओर से लाठी डंडों से प्रहार करने के साथ पथराव भी किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के 10 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। कस्बे की नाला पार बस्ती में एक युवक के दूसरे पक्ष की युवती के साथ प्रेम संबंध बने हुए हैं। गुरुवार की देर शाम प्रेमी और प्रेमिका एकांत में बातचीत कर रहे थे। तभी प्रेमिका के परिजन वहां पहुंच गए और प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी। पता चलते ही प्रेमी के परिजन भी वाह पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इसी दौरान दोनों पक्षों की महिलाओं ने मकानों की छतों पर चढ़क...