रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- किच्छा। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व ने कार्यसमिति का विस्तार करते हुए मुख्य औषधि भंडार रुद्रपुर में कार्यरत फार्मेसी अधिकारी ठा. प्रेम शंकर सिंह को संगठन का कुमाऊं मंडल सचिव नियुक्त किया है। एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष सुधा कुकरेती ने बताया कि प्रेम शंकर की संगठन के प्रति निष्ठा व कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें दायित्व सौंपा गया है। मंडलीय सचिव की देखरेख में ही संघ की जनपद शाखाओं के चुनाव संपादित होते हैं। मंडलीय सचिव मनोनीत होने पर प्रेम शंकर सिंह ने कहा है कि राज्य में फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन को लागू कर आम जन के स्वास्थ्य की रक्षा की दिशा में कदम बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी। प्रेम शंकर सिंह के मनोनयन पर एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...