मुजफ्फरपुर, मार्च 13 -- मड़वन, एक संवाददाता शुभंकरपुर पंचायत के फतहपुर चैनपुर में गुरुवार को पैक्स अध्यक्ष विनोद राय की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री सह विधायक इसराइल मंसूरी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि होली पर्व आपसी प्रेम, भाईचारे व सद्भावना का त्योहार है। होली आपस के भेद-भाव भुलाकर एक रंग में रंगने का त्योहार है। हमें प्रेम और सौहार्द्र व भाईचारे के साथ पर्व मानना चाहिए। होली गीतों पर लोग देर शाम तक झूमते रहे। इस मौके पर निवर्तमान प्रमुख रेणु देवी, रंजीत साह, पंसस ललिता देवी, सरिता देवी, सरपंच इंदु देवी, भरत राय, पूर्व मुखिया राजकुमार राम, बच्चन साह, किसुन पासवान, नितेश कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...