अयोध्या, मार्च 9 -- बाबा बाजार। शांतिपूर्ण माहौल में होली का पर्व मनाने के लिए शनिवार को बाबा बाजार थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ रूदौली आशीष निगम ने की। बैठक में ग्राम प्रधान,बीडीसी सहित क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सीओ रुदौली ने कहा कि होली आपसी सौहार्द और भाई चारे का पर्व है। होली खुशियों का त्यौहार है इसे उत्साह व उमंग के साथ मनायें।लेकिन कोई ऐसा कार्य न करें जिससे रंग में भंग पड़ जाये तथा कानून व्यवस्था बाधित हो। इस अवसर पर राकेश तिवारी,कल्लन खां,दिनेश तिवारी,परमानंद शुक्ला,हरिकेश वर्मा,प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह,प्रताप बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...