हमीरपुर, मई 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। संत निरंकारी सत्संग भवन में सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज की स्मृति में वार्षिक समर्पण दिवस समागम मनाया गया। युगदृष्टा सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज का जीवन मानव कल्याण को समर्पित था। समागम की अध्यक्षता संयोजक महात्मा क्रांति कुमार निरंकारी ने की। इस समागम में सैकड़ों निरंकारी भक्त उपस्थित रहे। जिला संयोजक क्रांति कुमार निरंकारी ने बताया कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह प्रेम एवं करूणा की सजीव मूरत थे। मानव कल्याण के लिए समर्पित और शांति से भरे विश्व की परिकल्पना को साकार करने वाले सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज ने मानव मात्र को जीवन भर केवल प्रेम और शांति का पाठ पढ़ाया और संपूर्ण मानव जाति को एकत्व की जागरूकता प्रदान करते हुए विश्व में आदर्श समाज की स्थापना की। अपने जीवन के अंतिम स्वास तक सतगुरु बाबा इसी पवित्...