लखनऊ, सितम्बर 13 -- निगोहां पुलिस ने शनि रावत की हत्या के मामले में फरार दोनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल पांचों आरोपी जेल में हैं। वहीं, हत्या का मुख्य आरोपी जीतू यादव ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जबकि घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मोहनलालगंज के शंकर बक्शखेड़ा निवासी शनि रावत (24) ने डेढ़ वर्ष पहले मस्तीपुर निवासी युवती के साथ शादी की थी। शादी से युवती का भाई जीतू यादव नाराज था। सात सितंबर को जीतू ने अपने साले संतोष से शनि की हत्या करने की बात कही। आठ सितंबर जीतू ने भाई देवेश, अपने साले संतोष व साथी राजकपूर और जय सिंह के साथ मिलकर शनि की हत्या कर दी। शनि की मौत होने के बाद भी आरोपियों ने रॉड से पीटा और गमछे से गला कस दिया।...