मेरठ, अगस्त 26 -- प्रेमी से विवाह कर ससुराल में रह रही विवाहिता ने ससुराल वालों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। विवाहिता का आरोप है लव मैरिज से नाराज ससुराल वाले उसे जला देने की धमकी दे रहे हैं। ब्रह्मपुरी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। विवाहिता ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर हंगामा कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सोमवार को पति के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची युवती ने बताया उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज की थी। इसके बाद से वह पति के साथ ससुराल में रह रही है। युवती का कहना है कि ससुराल वाले इस शादी के खिलाफ हैं। आरोप है कि ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं। विवाहिता का आरोप है सोमवार सुबह उसके सास-ससुर और अन्य ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बचाव में आए पति की भी पिटाई की। आरोपियों ने ...