हाथरस, जुलाई 10 -- - प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर हालत में किया गया अलीगढ़ रेफरर - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस, संवाददाता। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नाई का नगला में मंगलवार की रात को एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजनों ने युवक को गोली मार दी। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मोहल्ला नाई का नगला निवासी 25 वर्षीय जयप्रकाश मंगलवार की रात करीब 8 बजे काम करके अपने घर लौट रहा था। आरोप है कि हमलावरों ने पहले रोडवेज बस स्टैंड पर उसे घेरने की कोशिश की। खतरा भांप कर जयप्रकाश वहां से भाग निकला। हमलावर उसका पीछा क...