भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर। बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहनोई पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में मो. तबरेज आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रहमानीगंज का बताया जा रहा है। इस संदर्भ में पीड़ित महिला मोमिना खातून ने बताया उनका भाई प्रेम विवाह से नाराज था। शनिवार हो उनके पति पर तलवार से हमला कर दिया। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही कजरैली थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पहुंच कर पहले घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...