बुलंदशहर, जुलाई 17 -- प्रेम विवाह से नाराज गांववालों को मनाने के लिए नव दंपति ने हरिद्वार से कांवड़ उठाया है। 650 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के सीधी जिले जा रहे दंपति को उम्मीद है कि उनके प्रयास से गांव वाले उनके प्रेम का स्वीकार कर लेंगे। दंपति ने 21 लीटर गंगाजल के साथ पैदल कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। गुरुवार को हरिद्वार से कांवड़ लेकर गुलावठी के रास्ते मध्य प्रदेश लौट रहे नवदंपति ने गांववालों को मनाने के लिए 650 किलोमीटर का लंबा सफर शुरू किया है। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के करैरा तहसील क्षेत्र के गांव डामोन कलां निवासी सौरभ नामदेव और खुशबू ने बताया उन्होंने प्रेम विवाह किया था। दोनों एक ही गांव और एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। प्रेम विवाह करने के कारण गांव वालों की नाराजगी सामने आई। उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए नवदंपति ने कांवड़ यात्रा ...