कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिपरी थाना क्षेत्र के पावन गांव की सोनाली यादव ने बताया कि उसने संदीपन घाट के पैगम्बरपुर निवासी सचिन यादव से प्रेम विवाह किया था। इससे नाराज होकर सचिन के परिजनों ने दोनों को बेदखल कर दिया। इस पर दंपती तिल्हापुर में किराए का कमरा लेकर रहने लगे। पीड़िता की मानें तो उसका पति सचिन बेरोजगार है। आर्थिक तंगी के कारण दो जून की रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल है। परेशान होकर शुक्रवार को पीड़िता अपनी ससुराल पैगम्बरपुर गई थी। आरोप है कि वहां पहुंचते ही सास और जेठ शनि यादव ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पिटाई की। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी शशिकांत यादव का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...