झांसी, फरवरी 7 -- झांसी,संवाददाता आवास विकास अरोग्य सदन के पास मंगलवार रात कार सवारों ने युवक को अगुवा कर उसके साथ मारपीट की। युवक का आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने उसे विषाक्त पदार्थ पिलाया और उसे नदीं में फेंकने जा रहे थे, इसी बीच वह मौका पाकर भागकर पास के गांव में पहुंचा। जहां गांववासियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक की पत्नी व परिजनों को जानकारी देकर युवक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है। परिजनों की माने तो प्रियांशु ने एक युवती से 9 माह पहले प्रेम विवाह किया था। इससे युवती के परिजन आक्रोशित है और वह लोग उसे अगुवा कर ले गए थे। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नम्बर नौ में रहने वाला प्रियांशु बीकेडी में पढ़ाई करता था। यहां उसकी दोस्ती आवास विकास कालोनी में बहन-बहनोई संग रहने वाली युवती से हुई। इस बीच दोनों में प्रेम स...