गोरखपुर, मई 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पहले प्रेम और फिर शादी तय होने के बाद युवक ने युवती की कई तस्वीरें खुद के साथ खींच ली। अब दोनों की शादी टूट गई तो युवक उसी फोटो को घर और रिश्तेदारों के पास भेजकर बदनाम कर रहा है। आरोप है कि फोटो को भेजने के साथ ही वह बातचीत करने का दबाव बनाता है और मना करते ही और फोटो भेजने लगता है। परेशान युवती ने एम्स थाने में केस दर्ज कराया है। आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक, एम्स इलाके के एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने केस दर्ज कराया है। उसका कहना है कि पवन विहार कॉलोनी में रहने वाले संगम मिश्रा नाम के युवक से उसकी मुलाकात तब हुई थी, जब वह ग्यारहवीं में पढ़ती थी। बातचीत होने के बाद दोनों की शादी भी तय हो गई थी। घरवालों ने शादी तय की तो दोनों ...