गिरडीह, अक्टूबर 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। विवाह के 37 वें दिन एक प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत हो गया। पति से झगड़े के बाद पत्नी ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति द्वारा तलाक मांगे जाने के कारण कलश स्थापन के दिन विवाह रचाने वाली 26 वर्षीया सुलेखा कुमारी उर्फ गुड़िया ने अपना अंत कर लिया। कलश स्थापन अर्थात 22 सितंबर को सुलेखा ने अपनी मर्जी से बिहार के पटना जिले के मानिकपुर निवासी प्रह्लाद तिवारी के साथ विवाह किया था। छठ के पारण की रात अर्थात 28 अक्तूबर की रात इस रिश्ते का अंत हो गया। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह चौधरी मोहल्ला का है। मुफस्सिल पुलिस इस संबंध में यूडी कांड अंकित कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। यूडी कांड मृतका सुलेखा की मां कलावती देवी के फर्द बयान पर दर्ज किया गया है। क्या है मामला: कलावती देवी पति स्व. ...